करनैलगंज /गोण्डा - रविवार को सकरौरा सेक्टर बूथ न 34 बूथ अध्यक्ष घनेष मिश्रा की अगुवाई में शिव मंदिर परिसर में मन की बात सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए । भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुना। इस दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों को फल,बिस्कुट,आदि वितरण किया गया । इस मौके पर मुकेश कुमार वैश्य जिला संयोजक, आशीष गिरी जिला उपाध्यक्ष,पिछड़ा मोर्चा, आन्नू भारती, राम कुमार मौर्य, चन्द्र शेखर, रामजी लाल मोदनवाल, जोगिंदर सिंह, राजेश निषाद, क्षेमेस्वर पाठक, नरेंद्र सोनी, चन्दन गौड़, दीपक सोनी, राहुल सेन, अवनीश सोनी, राम आशीष, अनूप जायसवाल, आदि सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।