करनैलगंज/गोण्डा - सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क अनाज वितरित करने की योजना को जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं और इस तरफ कोई ध्यान देने वाला नहीं दिख रहा है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा माह दिसंबर में कार्डधारकों को 22 दिसंबर से आगामी 31 दिसंबर तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करने का तिथि निर्धारित की गई है। तथा कुछ जगह कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को अनाज वितरित भी किया जा रहा है,लेकिन आज 25 दिसंबर तक क्षेत्र के कई कोटेदारों को विभाग द्वारा खाद्यान्न नहीं पहुंचाया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जिन कोटेदारों को अभी तक खाद्यान्न नहीं मिला है वह अपने कार्ड धारकों को कहां से और कैसे अनाज वितरित करें। सूत्रों की मानें तो हीरापुर शाहपुर, भट पुरवा,गुमदहा, कंजेमऊ,खजुरिया,कादीपुर, पाण्डेयचौरा सहित अन्य कई के कोटेदारों को अभी तक खाद्यान्न नहीं मिला है। वहीं मामले में जिलापूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 80% खाद्यान्न पहुंच गया है,शेष लोगो को भी सीघ्र पहुंच जायेगा।