सरयू डिग्री कालेज के स्वयंसेवियों ने छेड़ा अभियान, दी सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव की जानकारी।

करनैलगंज/गोण्डा (Colonelganj / Gonda)-  

सरयू डिग्री कालेज के स्वयंसेवियों ने छेड़ा अभियान, दी सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव की जानकारी। Gonda Colonelganj

सरयू डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र - छात्राओं ने अवध विश्वविद्यालय के एनएसएस के समन्वयक डॉ.समीर सिन्हा एवं गोंडा के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह और सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर.बी.सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं कोरोना वायरस के बचाव के तरीके बताये। 




इस मौके पर स्वयंसेवक हर्षित सिंह एवं विवेक सिंह ने गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों को मास्क,साबुन, सैनिटाइजर तथा खाद्य पदार्थ वितरित किए एवं उन्होंने स्वच्छ रहने के तौर-तरीके भी ग्रामीणों को बतलाए जिससे कोविड-19 से बचा जा सके। 




स्वयंसेवको ने सामाजिक दूरी बनाकर रहने व घरों में रहकर अपने को सुरक्षित रखने की अपील की। इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ.पुनीत सिंह, सुनील सिंह, हर्षित सिंह, प्रगति सिंह, निधि मिश्रा ,सबिया खातून ,काजल सिंह सरिता  मौर्य ,विवेक सिंह, दिव्या शुक्ला अन्य  स्वयंसेवक रहे।

सरयू डिग्री कालेज के स्वयंसेवियों ने छेड़ा अभियान, दी सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव की जानकारी। Gonda Colonelganj

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form