शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही


गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-22 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
06 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के कोतवाली नगर पुलिस ने 02, थाना तरबगंज पुलिस ने 01, थाना खोड़ारे पुलिस ने 01,थाना मनकापुर पुलिस ने 01, थाना करनैलगंज पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. थाना परसपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  लल्लू चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी ग्राम पाण्डेय पुरवा पसका थाना परसपुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 411/22, 02. दीनानाथ गोस्वामी पुत्र स्व0 माधवप्रसाद निवासी ग्राम बिहुरी गोसाई पुरवा थाना परसपुर गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 412/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  पुल्ले पुत्र गणपति निवासी ग्राम बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 494/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना धानेपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. बलराम पुत्र राम अचल निवासी ग्राम दुन्दापुर मौजा डेबरीकला थाना धानेपुर जनपद गोण्डाके कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 326/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना कौडिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. कुमुकचन्द्र पुत्र रामअधार निवासी ग्राम सिसई परसियारानी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 334/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. पांचू पुत्र ननकऊ निवासी लम्बरदारपुरवा मौजा खिराभा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 953/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form