गोण्डा- दिनांक रविवार को उमरी बेगमगंज के आदमपुर में गैस गोदाम में लगी आग मामले में गैस रिफलिंग का आरोपी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त आदमपुर बाजार स्थित अपनी दुकान में अवैध रूप से रसोई गैस की रिफिलिंग कर रहा था। गैस रिफिलिंग के दौरान विस्फोट होने से न सिर्फ अभियुक्त बल्कि उसके भाईयों का मकान/दुकान क्षतिग्रस्त हुआ साथ ही साथ आम जनमानस की जान को भी जोखिम में डाल दिया था। जिसके सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में आदमपुर निवासी बाबूलाल उर्फ सुखदेव के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें उमरीबेगमगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Tags
Gonda