गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जनपद के कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संभावित प्रत्याशियों व ग्रामीणों को चुनाव के दौरान सावधानी बरतने व कानून का पालन करने की बात के निर्देश दिए। बूथ निरीक्षण के दौरान अधिकारी पोलिंग बूथ शिवबख्तावर,प्राथमिक विद्यालय झंझरी,पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय हर्षापुर में पोलिंग एजेंटों को चेककर आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद राजकीय बालिका हाई स्कूल लौव्व टेपरा,माध्यमिक विद्यालय काशीपुर तरबगंज का निरीक्षण किया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा वजीरगंज का भ्रमण किया और पोलिंग एजेंटो से मतदान समाप्ति तक गड़बड़ी न पैदा करने की सख्त चेतावनी दी।