करनैलगंज/गोण्डा - अपनी भांजी को लेकर उसके ससुराल भेजने जा रहे व्यक्ति पर उसके बहनोई ने ही हमला बोल दिया जिससे वह और उसकी भांजी घायल हो गई। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा मामला थाना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर माझा से जुड़ा है। प्रकरण में रूबी यादव पत्नी माधवराज यादव नि० ग्राम चिरहन पुरवा नरायनपुर माझा द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे वह अपने मामा पिन्टू यादव उर्फ राज कुमार s/o कन्हैया लाल यादव निवासी सकरौरा पश्चिमी करनैलगंज के साथ अपने ससुराल जा रही थी तभी रास्ते में विपक्षी पूनम w/o राकेश यादव, राकेश यादव s/o नरेश महंत तथा ननका देवी w/o गया प्रसाद उसके घर से 50 मीटर पहले ही हाथ में हंसिया व लाठी डंडा लेकर हमला बोल दिए तथा उसे व उसके मामा को मारपीट कर घायल कर दिया । इतना ही नहीं दर्ज मामले में पीड़िता ने आरोपियों पर ग्यारह सौ रुपए,बाइक,ड्राइविंग लाइसेंस छीनने के साथ जान माल की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
Tags
Colonelganj