गोंडा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना छपिया पुलिस ने थाना छपिया क्षेत्र के गौरा चौकी की तरफ जाने वाली रोड़ पाण्डेयपुरवा के पास दबिश देकर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करने वाले 01 अभियुक्त इन्द्रजीत राय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 120 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियों रजिस्ट्रेशन न0 UP51Z5253 की बरामदगी की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. इन्द्रजीत राय पुत्र रामकरन राय निवासी ग्राम धुर्धा थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 393/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 120 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब
02. 01 अदद स्कार्पियों रजिस्ट्रेशन न0 UP51Z5253(परिवहन में प्रयुक्त)बरामद।
गिरफ्तार कर्ता टीम
अबकारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह मय टीम।
Tags
Gonda