करनैलगंज/गोण्डा - बैनामा स्टाम्प मूल्य में की गई भारी बढ़ोत्तरी से आक्रोशित किसान यूनियन भानू ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। स्टाम्प मूल्य में की गई वृद्धि जो कि 20% से 60 प्रतिशत तक है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में प्रदेश के नागरिक सूखे,महंगाई व अतिवृष्टि की वजह से आर्थिक रूप से बहुत परेसान हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने बैनामा स्टाम्प पर मूल्य वृद्धि वापस लेकर रजिस्ट्री आफिस मे घुसखोरी रोकने की मांग की है।
ज्ञापन पर दिलीप बाबा,अतुल गौतम,हरिनाम सिंह,गंगेबक्स सिंह,विश्राम कश्यप, प्रशान्त सिंह, रामगोपाल भदौरिया व राजेन्द्र प्रसाद का नाम है।