स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत न्यायपंचायत कटरा शाहबाज़पुर की रैली प्राथमिक विद्यालय कटरा शाहबाजपुर के प्रांगण से निकली गयी । रैली को ज़िला पंचायत सदस्य श्री विवेक सिंह कलहँस और खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली विभिन्न मंजरों व मुख्य मार्ग से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई । न्याय पंचायत कटरा शाहबाज़पुर के समस्त विद्यालयों के बच्चों ने हाथ में बैनर , स्लोगन तख़्ती लेकर रैली में सम्मिलित होकर नामांकन व स्कूल भेजने हेतु प्रेरक स्लोगन बोले जा रहे थे ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया कि इस समय स्कूल चलो अभियान के माध्यम से अभिभावकों औऱ बच्चों को जाकरूक किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चा स्कूल में हो और सबको शिक्षा मिल सके।
रैली के साथ श्री रवि प्रताप सिंह धौरहरा ,देवेंद्र कुमार सिंह , विपिन सिंह, मान सिंह, आसिफ़ इक़बाल, शताक्षी पाण्डेय , बुशरा रहमान, सविता सिंह, निशा सिंह, अनुराधा सिंह, आनंद वर्मा , राकेश प्रताप सिंह, फ़रहान , राम नारायण पाण्डेय, भालेन्दु कुमार सिंह, शम्भु शरण , आदि अध्यापकों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी और ज़िला पंचायत सदस्य साथ साथ रहे ।
Tags
Gonda