करनैलगंज/ गोण्डा - जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब कर्नलगंज नवाबगंज मार्ग स्थित कर्नलगंज शहर से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नचनी स्थित ब्रह्मचारी बाबा मंदिर से भोर में एक डीसीएम आकर टकरा गई और मंदिर में सो रहे पुजारी बाल बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है । दुर्घटना का कारण ड्राइवर की झपकी लेना बताया जा रहा है बताया गया कि भोर में परसपुर की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ब्रह्मचारी बाबा मंदिर से टकरा गई जिससे मंदिर के पास टीन शेड में सो रहे मन्दिर के पुजारी उमाशंकर गोस्वामी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद 32 वर्ष बाल बाल बचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुजारी जहां सो रहे थे वहां से 1 फीट की दूरी पर पहुंच कर टकराई जिससे टीन सेट उड़कर दूर गिरा और डीसीएम की टक्कर से ब्रह्मचारी बाबा स्थान पर बना व्यास आसन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों द्वारा यही कहा जा रहा है कि बहुत बड़ा हादसा ऊपर वाले ने बहुत बड़ा हादसा डाल दिया।उक्त डीसीएम में फल लोड बताया जा रहा है।
Tags
Gonda