वजीरगंज(गोंडा)।जनपद बस्ती के थाना विक्रमजोत के लकड़ी पांडेय निवासिनी एक महिला ने बुद्धवार देर शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा निवासी अपने पति सहित छः ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
खुशबू पुत्री कामेश्वर प्रसाद मिश्र निवासिनी लकड़ी पांडेय द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका विवाह 16 मई 2017 को पंकज तिवारी निवासी बनघुसरा के साथ हुई थी।जिसमें उसके परिजनों ने यथा शक्ति दान -दहेज दिया था।वह पहली बार 8 दिसम्बर 19 को अपनी ससुराल आई।बीते लगभग 7-8 माह से उसके ससुराली जन कम दहेज लाने का उलाहना दे कर आल्टो कार की मांग करते थे व उसका मानसिक व शारारिक उत्पीड़न करते थे। इसी को ले कर दिसम्बर 20 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी ने बताया कि वादिनी की तहरीर पर पति पंकज तिवारी,जेठ तेज प्रकाश तिवारी,देवर हरीश तिवारी,सास उर्मिला,ननद रुचि व जेठानी राधा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया । वजीरगंज(गोंडा)। क्षेत्र के चढ़ौ्वा निवासी शिव कुमार ने गुरुवार को स्थानीय थाने दो महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।शिव कुमार द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार बुधवार शाम को जमीन विवाद को लेकर विपक्षी भागीरथी, पप्पू, अंजू पत्नी पप्पू व सरोजा पुत्री भागीरथ ने वादी से अभद्रता करते हुए मूका, थप्पड़ व डंडे से मारा पीटा है। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे बचाने जब उसकी पत्नी आई तो उसे भी मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Gonda