ट्राला छोड़कर चालक फरार, पुलिस छानबीन में जुटी गोण्डा। क्षेत्र में रविवार की देर शाम गन्ना लदे ट्राले और बाइक की भीषण टक्कर में दो बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सबरापुर बाजार के पास की है, जहां रविवार को बाईक पर बैठकर दो व्यक्ति श्रवण कुमार पुत्र रामविलास व अर्जुन कुमार पुत्र रामप्रकाश कहीं जा रहे थे तभी बभनान चीनी मिल के ट्राले के नीचे आ गए जिससे ट्राला चढ़ने से उनका सिर चकनाचूर हो गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बगदर ग्रंट के बताए जा रहे हैं। वहीं मौत के बाद मृतकों के परिजनों के साथ अनिल पाण्डेय निवासी बगदर ने मिल प्रबंधक के खिलाफ धरना दिया। वहीं मौके पर पहुंची खोड़ारे पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। जबकि ट्राला ड्राइवर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
Tags
Gonda