मिस्टर करनैलगंज प्रतियोगिता में सावेज ने मारी बाजी, प्रतिभागी हुये पुरस्कृत
करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को नगर पालिका परिषद करनैलगंज द्वारा संचालित गुड लाइफ फिटनेस जिम में मिस्टर करनैलगंज के नाम से एक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और जिसका शरीर स्वस्थ रहता है उसका मन मष्तिष्क भी स्वस्थ रहता है जो किसी भी व्यक्ति के विकास का कारक है। वहीं वालीवाल के मशहूर खिलाड़ी व प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन व आवाहन करते हुये कहा कि आज के युवाओं को खेल व व्यायाम की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिये । युवा इस विधा में जहाँ अपने शरीर व व्यक्तितत्व में निखार ला सकते वहीं अपने मजबूत कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज का युवावर्ग मोबाइल पर ज्यादा वक्त व्यतीत करता है, नगरपालिका परिषद में जिम का संचालन इस उद्देश्य से किया गया है कि युवा साथी मोबाइल से हटकर अपने स्वस्थ शरीर व कैरियर निर्माण पर ध्यान दें। आयोजित प्रतियोगिता मे तीन राउंड के बाद प्रथम स्थान पाने वाले सावेज को दस हजार रूपये की धनराशि, मेडल तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया,दूसरे स्थान पर रहे अरसलान सिद्दिकी को सात हजार रूपए मेडल व ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर शादाब खान को पांच हजार रूपये नकद, मेडल व ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय,कोतवाल जरवलरोड राजेश कुमार सिंह,दिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी करनैलगंज,शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुडडू सिंह,अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नजीर इंडियन,खुर्शीद आलम,शिवम सिंह,आशीष सिंह लिपिक,सनिल गुप्ता, उर्फ "मुन्ना",कई सभासदगण तथा गणमान्य लोगो के साथ नगर पालिका परिषद के समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda