करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित श्री भगवान नर्सिंग होम द्वारा चलाये जा रहे विशेष शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा चलाये गये साप्ताहिक शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों व क़स्बे से आये मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर बीते 27 नवंबर से शुरू किया गया था जो 3 नवंबर को समाप्त हो गया। इस दौरान निःशुल्क शिविर में आयीं 6 महिलाओं की सर्जरी की गई तो वहीं हड्डी सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित 33 पुरुषों का सफल ऑपरेशन किया गया। करनैलगंज धनावा मार्ग स्थित श्री भगवान हॉस्पिटल के संचालक डॉ रवि वैश्य की प्रारंभिक शिक्षा करनैलगंज से हुई उनके पिता डॉक्टर गिरधर गोपाल वैश्य भी नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर माने जाते हैं। बच्चों के इलाज के लिये उनके पास उतरौला बलरामपुर सहित अन्य स्थानों से भी मरीज उनके पास आते हैं। डॉ रवि बताते हैं कि यहां पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब श्री भगवान नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर स्थापित हो जाने से लोगों को आकस्मिक चिकित्सा सेवा का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ चिकित्सकों का परामर्श भी लिया जाता है।
Tags
Gonda