गोण्डा - रविवार 27 फरवरी को विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत होने वाले मतदान के दौरान निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम के नंबर 05262-233710 एवं व्यय अनुवीक्षण संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 05262-233711 पर कॉल की जा सकती हैं।
इसके अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों यथा अपर जिला मजिस्ट्रेट 9454417608, मुख्य राजस्व अधिकारी 9454419060, एसडीएम सदर 9454416072, एसडीएम मनकापुर 9454416073, एसडीएम तरबगंज 9454416074 तथा एसडीएम करनैलगंज 9454416075, सीओ सिटी 9454401373, सीओ मनकापुर 9454401376, सीओ तरबगंज 9454401375 तथा सीओ करनैलगंज के सीयूजी 9454401374 तथा जिलाधिकारी के सीयूजी 9454417537 पर कॉल की जा सकती हैं।
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में नियुक्त प्रेक्षकों विधानसभा 295-मेहनौन के प्रेक्षक डा0 सी0आर0 प्रसन्ना मोबाइल नंबर 9532052009, 296-गोण्डा के प्रेक्षक श्री टी0पी0 राजेश मोबाइल नंबर 9451454814, 297-कटरा बाजार के प्रेक्षक श्री सुभाष चन्द्र मजूमदार मोबाइल नंबर 8960104670, 298-कर्नलगंज के प्रेक्षक श्री डी0डी0 पन्धारपते मोबाइल नंबर 8423954670, 299-तरबगंज के प्रेक्षक श्री जे0एम0 पठानिया मोबाइल नंबर 9532059072, 300-मनकापुर के प्रेक्षक के0एस0 वासवा मोबाइल नंबर 9532110675, 301-गौरा के प्रेक्षक श्री मनोज कुमार मोबाइल नंबर 9532020056, व्यय प्रेक्षक विधानसभा मेहनौन, मनकापुर और गौरा श्री वी0 रामानाधा रेड्डी मोबाइल नंबर 9532015849, व्यय प्रेक्षक विधानसभा गोण्डा,कटरा बाजार, करनैलगंज व तरबगंज श्री जी0जे0 निनावे मोबाइल नंबर 9532015297 तथा पुलिस प्रेक्षक श्री पी0 पेरूमल्ल के मोबाइल नंबर 9532101025 पर कॉल की जा सकती है।
Tags
Gonda