करनैलगंज/गोण्डा - आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद दिख रहा है। 2022 विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस द्वारा बिभिन्न क्षेत्रों में पैरा मलेट्री फोर्स के साथ फ्लैगमार्च किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को करनैलगंज कस्बे में भी एडिशनल एसपी शिवराज की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के साथ पैरा मलेट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस बल ने फ्लैगमार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने इस फ्लैगमार्च के माध्यम से चुनाव में खलल डालने वालों तथा अपराधियों को कड़ा संदेश दिया।
Tags
Gonda