आचार संहिता मामले में सकरौरा लेखपाल रमेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्ट

करनैलगंज/गोंडा - आदर्श आचार संहिता का अनुपालन न कराने को लेकर एसडीएम ने कड़ाई अपनाते हुये एक लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए सभी लेखपालों को चेतावनी जारी की है। आचार संहिता लागू होने के चार दिन बाद तक तहसील क्षेत्र में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा लगाई गई चुनावी प्रचार की वॉल पेंटिंग नहीं हटी थी। पांचवेें दिन एसडीएम द्वारा जारी नोटिस के बाद संबंधित लेखपाल ने मौके पर खड़े होकर जगह-जगह की वॉल पेंटिंग को मिटवाया। उप जिलाधिकारी अधिकारी हीरालाल ने संबंधित अधिकारीयों को पत्र जारी किया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के संबंध में आप लोगों को पूर्व में निर्देशित किया गया सरकारी वाणिज्य संपत्तियों पर जो चुनाव प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व वॉल पेंटिंग लगाई गई हैं। उसे तत्काल प्रभाव से हटवा दें लेकिन शिकायतें प्राप्त हो रही है कि विभिन्न पार्टियों एवं संभावित प्रत्याशियों द्वारा सरकारी व निजी संपत्तियों पर लगाई गई चुनाव प्रचार सामग्री अभी भी लगी हुई हैं, जोकि अत्यंत आपत्तिजनक है। इसका सघन जांच कराकर शत-प्रतिशत चुनाव प्रचार सामग्री हटवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम के निर्देश उपरांत जगह-जगह लगी वॉल पेंटिंग, होर्डिंग हटवाई गई। तथा एसडीएम करनैलगंज ने सकरौरा के लेखपाल रमेश कुमार को नोटिस जारी किया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद आप द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत समस्त चुनाव प्रचार सामग्री नहीं हटवाई गयी। यह कृत्य आदेशों की अवहेलना एंव आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने  के प्रति घोर लापरवाही है। इस कृत्य के लिए आपकी परिनिन्दा की जाती है। हालांकि चुनाव प्रचार की सामग्री को देर शाम हटवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form