करनैलगंज/गोण्डा - एक व्यक्ति से एक लाख आनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है,पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। मामला तहसील क्षेत्र के लखनापुर के मजरा भिम्भापुरवा निवासी शिव प्रकाश सिंह पुत्र कालका प्रसाद से जुड़ा है, उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसने अमेजॉन कंपनी से एक लाइट बुक की थी, विगत 8 जनवरी 2022 को दिन में करीब 11:00 बजे अमेजॉन कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर बात की लेकिन बात नहीं हो सकी और कुछ ही देर बाद एक अन्य नंबर से फोन आया जिसपर उनके ऑर्डर के बारे में जानकारी माँगी गयी। उक्त कंपनी का कर्मचारी समझकर उसने कुछ जानकारी उसे दे दी। जिसके बाद उसके खाते से 8 व 9 तारीख के बीच 1,25,354 रुपये निकल गये। पीड़ित ने बताया कि मैसेज आने पर जब इसकी जानकारी करने वह करनैलगंज एसबीआई बैंक गया तो उसे निकाली गई रकम का पता चला।जिसकी शिकायत उसने हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई पर अब तक कोई कार्यवाही ना होने पर उसने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मामला दर्ज कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
Tags
Gonda