करनैलगंज/गोंडा- शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मारकंडेय शाही द्वारा जिलें में उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। जिसमें पूरे जिले से 41 दुकानों पर छापेमारी की गई एवं 18 नमूने ग्रहित किए गए। एक दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर एक व्यापारी को कारण बताओ नोटिस तथा दो 2 को चेतावनी निर्गत किया गया। जिले में जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को सदर एवम करनैलगंज तथा उप कृषि निदेशक शैलेंद्र शाही को मनकापुर तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिवशंकर चौधरी को तरबगंज में उर्वरक निरीक्षक नामित करते हुए एक साथ पूरे जिले में फ़र्टिलाइज़र की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई। जिसमें कुल 18 नमूने ग्रहण करते हुए द्विवेदी खाद भंडार सुहास मनकापुर के लाइसेंस को निलंबित किया गया। शुक्ला खाद भंडार झिलाही एवं कृषक सेवा केंद्र बल्लीपुर को चेतावनी निर्गत करते हुए गंगा प्रसाद खाद भंडार पहाडा़पुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है किसान अपने जोत बही के आधार पर आधार कार्ड से यूरिया उर्वरक का क्रय करें। यदि कोई भी दुकानदार अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री करता है या बिना पीओएस मशीन के बिक्री करता है तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 केअंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Gonda