गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा लापरवाही पूर्वक पिकअप (गाड़ी नं0 यू0पी0 40 ए0टी0 1091) चलाकर दुर्घटना करने वाले पिकअप चालक रिंकू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। दिनांक 30.01.2022 को वादी ननके प्रसाद पुत्र रामतीरथ नि0 ग्राम मुण्डेरवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच अपने परिवार के 05 सदस्यों व गांव के करीब 20 लोगों व विशेश्वरगंज से करीब 10 लोगों के साथ पिकअप पर बैठकर गंगा स्नान करने हेतु प्रयागराज जा रहे थे कि रात्रि करीब 11ः45 बजे थाना तरबगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट पर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाकर पानी से भरे गढढे मे ले जाकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। जिससे पिकअप में सवार 04 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा लगभग 28 लोग घायल हो गए थे। घायलों को सीएचसी तरबगंज व नवाबगंज भेजा गया, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार चल रहा है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मृतको का विवरण-
01. लल्लू पुत्र कमलेश पासवान नि0 मुण्डेरवा ठाकुराइन थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
02. हजारीलाल पुत्र सूरत पासवान नि0 मुण्डेरवा ठाकुराइन थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
03. संतदीन पाण्डेय पुत्र इन्द्रपाल पाण्डेय नि0 मुण्डेरवा ठाकुराइन थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
04. श्याम लाल पुत्र केदार साहू नि0 मुण्डेरवा ठाकुराइन थाना पयागपुर जनपद बहराइच।
गिरफ्तार अभियुक्तः
01. रिंकू मिश्रा पुत्र चन्द्रशेकर मिश्रा नि0 बेडा खैरीघाट जनपद बहराइच।
पंजीकृत अभियोगः
01. मु0अ0सं0-42/22, धारा 279,337,338,304ए भादवि व 184 एम0वी0 एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda