गोण्डा - पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी। जिस पर संगम स्नान करने के लिए मुंडेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना तथा पयागपुर के कुछ लोग इलाहाबाद संगम स्थान करने के लिए जा रहे थे। तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने तीव्र मोड़ पर बना है। जहां पर पहले रिफ्लेक्टर भी लगाए गए थे। तरबगंज थाने की पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी। जिससे चालक को दूर से ही मोड़की स्थित दिख जाती थी। लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बीच रिफ्लेक्टर और पुलिस की बैरिकेडिंग गायब हो गई। लिहाजा घने कोहरे में प्रतिदिन गाड़ियां इस मोड़ पर पलट रही है। बीती रात 47 मेलार्थियों से भरी पिकअप लगभग 12:30 बजे रात में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति लावतात हो गया था।12 घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य को तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिसमें से चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। तरबगंज सीएचसी से भी आधा दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू पुत्र कमलेश पासवान 12 हजारीलाल पासवान 50 तथा संतदीन पांडे 58 की मौके पर ही मृत्यु हो गई। देर रात एसडीएम कुलदीप सिंह क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी बचाव एवं राहत कार्य में जुटे गये।
Tags
Gonda