मामला जनपद गोण्डा के थाना परसपुर के शाहपुर चौकी अंतर्गत चरसड़ी का है,जहां के निवासी अरविंद सिंह पुत्र जगदेव सिंह के 16 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगा ली । आनन फानन में उसके पिता द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
प्रार्थी अरविन्द सिंह ने थानाध्यक्ष को लिखे प्रथम प्राथना पत्र में लिखा कि उसका बेटा नितिन(१६) को रास्ते पर एक सिम मिली थी जिसको उसने अपनी बहन के नाम पोर्ट करा लिया था। तथा उस नंबर पर फोन आने पर उसने अपना पूरा पता बताया । इस पर पुलिस द्वारा मुझे 29/01/2022 को चौकी ले जाया गया । वहां पर पुलिस ने पूरा दिन मुझे प्रताड़ित किया और शाम को आठ हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया। यह कहकर कि समझौता हो गया ।
उसके बाद पुनः चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र वर्मा, रविन्द्र सिंह, व सुरेश सिंह ने मुझे बा मेरे लड़के को बुलवाया,तथा पत्रकार विशाल मिश्र के कहने पर उपरोक्त तीनों लोगों ने मुझे व मेरे लड़के को बुरी तरह मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बार बार पूरा दिन मुकदमा लिखने की धमकी देते रहे । और शाम को 9000/ रुपए लेकर तब छोड़ा । इसी खौफ में मेरे लड़के ने सुबह फांसी लगा ली ।
इतना लिखते हुए प्रार्थी अरविन्द सिंह ने थानाध्यक्ष परसपुर से उचित कार्यवाही की मांग की है ।
Tags
Parasapur_Gonda