करनैलगंज/ गोंडा- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दो व्यक्तियों पर फर्जी ऑडियो और वीडियो के द्वारा मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गयी तहरीर में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी दिलीप ने बताया है कि उसे शिवचरण पाण्डेय पुत्र बबलू पाण्डेय तथा विजय गुप्ता द्वारा अपने को पत्रकार बताते हुये डरा धमका कर उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि उससे ₹500000 की रंगदारी की भी मांग की जा रही है।और पैसा ना देने पर ऑडियो वीडियो वायरल कर उसकी नौकरी ले लेने की भी धमकी दी जा रही है। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी दिलीप द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags
Gonda