लखनऊ - फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र अंतर्गत ज्योनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने टीचर के ऊपर फायर कर दिया ,फायर करके बदमाशों ने टीचर को रोककर उसके साथ लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट की।
बदमासो ने टीचर से12 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया।
बताया जा रहा है कि टीचर घर से प्राथमिक विद्यालय ज्योनी स्कूल जा रहा था तभी उसके साथ लूट हो गई।
Tags
Lucknow