करनैलगंज: नेपाल बार्डर भेजा जा रहा पकड़ा गया 67 लाख रुपया

करनैलगंज/गोण्डा - अलग -अलग मामलों में दो लोगो को मिलाकर प्रशासन ने 67 लाख रुपये चेकिंग के दौरान बरामद किये। आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह की बड़ी कार्यवाही  सामने आई है है। उन्होंने अपनी टीम के साथ चेंकिंग के दौरान एक वाहन से 65 लाख तथा दूसरे वाहन से दो लाख रूपए बरामद किया गया। पकड़ी गई धनराशि को सीज कर ट्रेजरी में जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि तहसील करनैलगंज के भंभुआ चौकी क्षेत्र में चेकिंग जारी थी और वहीं से यक्त धनराशि बरामद की गई है।पकड़ी गई धनराशि का कोई ब्यौरा न दे पाने पर दो लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। 65 लाख रुपए चंदन व कन्हैयालाल अग्रवाल की स्विफ्ट कार से बरामद किया गया गया है । वही खरगूपुर निवासी एक व्यक्ति के पास से दो लाख रु बरामद हुए । मामले मेंं एसपी ने बताया कि ये पैसा नेपाल बार्डर भेजे जाने की संभावना है पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form