मिशन शक्ति के तहत थाने में विविध कार्यक्रमों का आयोजन,नारी सुरक्षा तथा सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर है करनैलगंज पुलिस - संतोष कुमार सिंह

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)।  प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कोतवाली करनैलगंज के थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा की बालिकाओं के रंगारंग कार्यक्रम के बीच मिशन शक्ति, महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। तो वहीं पोषण पखवारा, बाल विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार पाठक ने किया। 
कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स, एन्टी रोमियो स्क्वांड आदि के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं एंव स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास सेवा योजना, जीवन ज्योति स्वयं सहायता समूह आदि में कार्यरत महिला कर्मचारियों एंव लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य परीक्षण से सम्बन्धित स्टॉल भी लगाए गए।
जिसमें करनैलगंज सीएचसी से अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा के साथ डॉक्टरों की टीम में गरिमा सिंह, सीडी सिंह, आलोक सिंह, टीएफ लारी, अशोक कुमार वर्मा, अंकुर सिंह, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, शितांशु तिवारी आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के कन्हैया लाल इंटर कालेज व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द कुमार ने कहा मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा,  नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व सशक्तिकरण हम सबकी जागरूकता के बदौलत ही संभव है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बीईओ आरपी सिंह, प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, प्रवक्ता नीरू सिंह, अमित श्रीवास्तव उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, आदित्य गौरव, बृजेश गुप्ता, अबरार खान, अभय प्रताप यादव, रजनीश कुमार, दिलीप यादव, साहब यादव, महिला आरक्षी श्वेता, मंजू, ज्योति, सुमन सहित समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form