गोण्डा - जिला सूचना कार्यालय गोंडा में कार्यरत प्रचार सहायक, सुशील कुमार के माता जी का गुरुवार को पूर्वाह्न में आकस्मिक निधन हो जाने पर मंडलीय सूचना कार्यालय गोण्डा के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घडीं की असह्य वेदना को सहन करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना भी की गयी।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपनिदेशक सूचना डॉ0 राजेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अमरेश कुमार व लेखाकार शिवशंकर, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार द्विवेदी, वाहन चालक, लीलाधर उपाध्याय (उर्फ मन्नू ), सूचना कर्मी श्री विरेंद्र कुमार, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda