गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेलने वाले अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल फड़ व जामा तलाशी के कुल-525 रूपये नकद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना तरबगंज मे जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. संजय चौहान पुत्र रामबरन चौहान नि0 मुरावनपुरवा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. लतीफ पुत्र अब्दुल हबीब नि0 मुरावनपुरवा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
03. राजू चौहान पुत्र रामचंद्र नि0 मुरावनपुरवा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
04. रामकुमार चौहान पुत्र जोखू चौहान नि0 मुरावनपुरवा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
05. अमरीश चौहान पुत्र इंद्र बहादुर चौहान नि0 मुरावनपुरवा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 525 रुपये व 52 ताश के पत्ते।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-32/22, धारा 13 जुआ अधि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda