फोन करके जानें कि कौन सी वैक्सीन का टीकाकरण कहां पर हो रहा है- सीएमओ

गोण्डा - मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर.एस. केसरी ने बताया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत जिस व्यक्ति ने प्रथम डोज कोविशील्ड की लगवाई है उसे दूसरी और बूस्टर डोज भी कोविशिल्ड की ही लगाई जाएगी। इसी प्रकार जिस ने प्रथम डोज  कोवैक्सिन  की लगवाई है उसे दूसरी और बूस्टर डोज कोवैक्सीन की ही लगेगी। 
     उन्होंने टीकाकरण कराने वाले लोगों से अपील किया है कि टीका लगवाने हेतु टीकाकरण कैंप जाने से पहले अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम के दिए गए नंबरों पर कॉल करके यह जानकारी कर लें कि किस वैक्सीन का टीकाकरण कैंप कहां पर लगा हुआ है जिससे उन्हें वापस ना आना पड़े और टीकाकरण में परेशानी भी ना हो।
उन्होंने बताया कि झंझरी काजीदेवर सीएचसी का कंट्रोल रूम नंबर 9451042947, मनकापुर सीएचसी का 7007215996, छपिया सीएचसी का 9565216336, बभनजोत सीएचसी का 9125973226, मुजेहना सीएचसी का 9125174148, वजीरगंज सीएचसी का 7007715923, नवाबगंज सीएचसी का 8381837695, तरबगंज सीएचसी का 8318764587, सीएचसी बेलसर का 9870407225, परसपुर सीएचसी का 9792799562, करनैलगंज सीएचसी का 9005763765, हलधरमऊ सीएचसी का 7357254571, कटरा बाजार सीएचसी का 9451028880, रुपईडीह सीएचसी का 7839723566 एवं 8081971868, पंडरीकृपाल सीएचसी का 9935091091, इटियाथोक सीएचसी का 8858581308, जिला महिला चिकित्सालय का इमरजेंसी नंबर 788113266, सीएमएस रूम 7881130999, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल 7398999503, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल के रूम 7398999323, कोविड-19 हॉस्पिटल गोंडा 7398999605 , सीएमओ ऑफिस 05262-227855 व 7398999705,  7398999406 तथा कोविड-19 होस्पिटल के द्वितीय फ्लोर के नंबर 7458871464 पर कॉल करके कोविड-19 वैक्सिनेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  उन्होंने बताया की टीकाकरण के लिए जाने से पहले अपने क्षेत्र के सीएचसी के कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल करके यह जानकारी कर लें कि कौन सी वैक्सीन का टीकाकरण कैंप किस जगह पर लगा हुआ है। इससे लोगों को बहुत अधिक सुविधा प्राप्त होगी और उन्हें वापस नहीं लौटना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form