करनैलगंज/गोण्डा - चोरों द्वारा रोटावेटर चुराने ले जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सकरौरा ग्रामीण बेलवा सम्मय टेपरा की है। वहां के निवासी सियाराम तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीती 13 जनवरी की रात्रि में उनके दरवाजे पर ट्रैक्टर रोटावेटर रखा हुआ था वहां से रोटावेटर को चोर उठा ले गये हैं। इसकी सूचना उन्होंने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को दी है। जिस पर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
Gonda