गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना करनैलगंज पुलिस के द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण किया गया। बीते 25 दिसम्बर को वादी अमरनाथ पुत्र स्व0 पुत्तीलाल नि0 ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा के द्वारा थाना स्थानीय में 06 नामजद लोगो के विरूद्ध अपने छोटे भाई श्यामनाथ उर्फ चिन्टू की हत्या कर शव को जलाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जॉच की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा अमरनाथ निषाद द्वारा अपने भाई गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ व रामनाथ उर्फ ननकू के कहने पर 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। साक्ष्य संकलन से यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक श्यामनाथ उर्फ चिन्टू की बीबी व बच्चे नही थे। मृतक का अपने भाईयों से हमेशा हिस्से की जमीन बाँटने तथा बेचने की बात को लेकर विवाद हुआ करता था, जिससे तंग होकर मृतक के भाई गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ व रामनाथ उर्फ ननकू के द्वारा अपने ही भाई की हत्या की गयी थी तथा रंजिश के चलते विपक्षीगणों के विरूद्ध गलत नामजदगी करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ पुत्र स्व0 पुत्तीलाल निषाद निवासी ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
2.रामनाथ उर्फ ननकू पुत्र स्व0 पुत्तीलाल निषाद निवासी ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 442/21 धारा 302/201 आईपीसी थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तार कर्ता टीम
प्र0नि0 करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह मय टीम।
Tags
Gonda