कटरा_गोण्डा : ग्राम पंचायत परसा के घेऊ पुरवा में समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ कमेटी की मीटिंग की गई ।

परसा सेक्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा के मजरा घेऊ पुरवा में सेक्टर प्रभारी श्री नंदकिशोर ओझा एवं सह प्रभारी संजय तिवारी की अगुवाई में मिशन 2022 के तहत विधानसभा कटरा के यशस्वी विधायक बैजनाथ दुबे के समर्थन में बूथ कमेटी की मीटिंग की गई ।
और अपना-अपना बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें बूथ अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद शुक्ला जी रामकुमार,हलीम,नसीब अली, शिवकुमार, मोहम्मद इसरार, इब्राहिम,निसार रजा,हुसैन,शिवपाल मौर्या, वारिस अली,मोहम्मद यूनुस, जाकिर हुसैन, सुबराती,श्री चंद्र शुक्ला,गौस मोहम्मद, बकरीदी, सद्दाम हुसैन,सैयद अली,व तमाम सम्मानित मतदाता गण की उपस्थिति रही । जिसमें सबको अपना-अपना अपना बूथ जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई । तथा समाजवादी पार्टी के जनता के हित में किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने को कहा गया ।
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आगामी 2022 चुनाव के लिए श्री बैजनाथ दुबे जी के समर्थन में निरंतर प्रयासरत संकल्पित भाव से जनता के बीच में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करने वाले सेक्टर प्रभारी श्री नंदकिशोर ओझा एवं सह प्रभारी संजय तिवारी को धन्यवाद किया ।। 

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form