मामला जनपद के परसपुर थाना अन्तर्गत पूरे अजब का है जहां की निवासिनी शैलकुमारी का कहना है की बीते पैंतीस/छत्तीस साल पहले उसकी शादी दयाराम पुत्र रामप्रसाद के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी । उसके बाद वो और उसके पति पंजाब के पटियाला में रहने चले गए थे । चूंकि उसका पति दयाराम वहीं पावर हाउस में लाइनमैन था । उसके बाद दोनों को एक लड़का हुआ तत्पश्चात दयाराम ने उसको यह कहकर घर भेज दिया, कि कुछ दिन घर पर रह लो बाद में में ले आऊंगा। महिला ने बताया कि हमें घर छोड़ने के बाद उन्होंने बिना हमे बताए दूसरी शादी कर ली । और कुछ दिन के बाद जब मुझे खर्चा देना बंद कर दिया तो मैने जानकारी किया तो पता चला उसने दूसरी शादी कर लिया है । उसकी पहली पत्नी शैलकुमारी ने पुलिस चौकी में तहरीर दिया था किन्तु इस मामले को चौकी द्वारा सुलहनामा कराके कहा था कि प्रधान के जरिए यह बैठ जाएगा व रामकुमार इसके पति के हिस्से की जमीन जो बो रखा है उसे छोड़ देगा । किंतु रामकुमार घर पहुंचते ही फिर बिगड़ गया । और उस औरत को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा । अब महिला ने कहा है कि अगर उसका अधिकार न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी । इस बाबत ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि हां यह सत्य है इस महिला की दयाराम के साथ शादी हुई थी और इसका अधिकार इसे मिलना चाहिए ।।
Tags
Colonelganj_Gonda