करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे बच्ची को पकड़ कर ले जाने की कोशिश करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिता को खाना देने जा रही करीब 6 वर्षीय लड़की का अपहरण करने की कोशिश कर रहे एक शातिर युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।
पूरा मामला ग्राम पंचायत कुम्हरौरा से जुड़ा बताया जा रहा है जहां दो नन्ही नन्ही बच्ची अपने पिता को खाना देने जा रही थी तभी घर के समीप स्थित नहर के पास एक शातिर व्यक्ति ने नन्ही बच्ची का मुंह दबोच कर उसे लेकर फरार होने लगा उसके साथ मौजूद छोटी बहन द्वारा हल्ला गुहार करने पर खेतो में काम कर रहे तमाम ग्रामीण दौड़े तथा आरोपी को खदेड़ा आरोपी द्वारा नन्ही बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया जिससे व घायल हो गई है। इस मामले से ग्रामीणों में भय व आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुँच गये। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बालिका से छेड़खानी का प्रयाश कर रहा था जिसे ग्रामीणों ने मारा पीटा है आरोपी को इलाज हेतु भेजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Gonda