करनैलगंज/ गोण्डा - सरकारी जमीन पर वर्षो से से काबिज रहे अतिक्रमणकारी अन्ततः कानून के आगे बौना सावित हुए और मंगलवार को प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। पूरा मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर बरतरा गाँव से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के रामपुर बरतरा निवासी राजेश सिंह का गाँव की सरकारी जमीन पर वर्षो से अवैध अतिक्रमण था जिसपर उन्होंने अपनी दुकान बना रखी थी। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी के मामले की शिकायत को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मंगलवार को राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ पहुँचकर जेसीबी लगवाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान उनके साथ कटरा बाजार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,परसपुर थाना प्रभारी नीरज सिंह तथा शाहपुर चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र वर्मा मौजूद रहे। मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि व देव स्थान पर अवैध निर्माण कर लिया गया था जिसे आज हटवाया गया है।
Tags
Gonda