गोण्डा - समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, की पहल पर दिनॉक 6.12.2021 को बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डा0 अम्बेडकर अंर्तराष्ट्रीय केन्द्र सेे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रातः 11ः30 से 12ः30 अपरान्ह तक विकास भवन सभागार, गोण्डा में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकास भवन के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम का श्रवण करते हुए बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण किया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल अम्बेडकर चोैराहे पर मा0 विधायक सदर द्वारा आयोजित माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतःरोजगार एवं श्रम रोजगार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Gonda