परसपुर/गोण्डा - स्थानीय तहसील के परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे ग्यारहवीं की छात्रा का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की गहनता से जाँच में जुट गये।
पूरा मामला परसपुर थाना क्षेत्र के खरिकवा चरसड़ी से जुड़ा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चरसड़ी के खरिकवा बाजार निवासी उपेन्द्र मिश्रा की लड़की सताक्षी उम्र करीब 16 वर्ष जो कक्षा 11 की छात्रा थी,का शव बीते गुरुवार को कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा शव को पीएम हेतु भेज दिया गया। उधर घटना को लेकर क्षेत्र के आम जनमानस में प्रेम प्रसंग से लेकर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। घटना की संदिग्धता को देखते हुए शुक्रवार की शाम एडिशनल एसपी शिवराज तथा क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय थानाद्य्क्ष परसपुर,कटरा बाजार व कोतवाली देहात की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। गाँव मे पहुँचकर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की तह तक जाने के लिये जहाँ परिजनों से गहनता से पूँछताक्ष की गई वहीं बड़ी बारीकी से जाँच करते हुए मौके से साक्ष्य भी संकलित किया गया। मामले में परसपुर थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते उनसे बात नहीं हो सकी।
Tags
Gonda