करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज-नबाबगंज मार्ग स्थित नचनी के पास एक कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर कर खाईं में पलट गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगो ने कार का शीशा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। दुर्घटना शनिवार भोर की बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक करनैलगंज-नबाबगंज मार्ग स्थित नचनी गाँव के पास परसपुर की तरफ से आ रही कार में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे,जो बेलसर स्थित बिजयनगर से किसी कार्यवश लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच करनैलगंज ग्रामीण के नचनी गाँव के पास कार चालक को झपकी आ जाने के बाद कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई,कार इतनी तेज गति से आकर पोल से टकराई कि विद्युत पोल टूटकर नीचे गिर गया और कार बगल की खाईं में जाकर पलट गई । इसी बीच वहां डायल 112 के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। जिन्होंने चीख पुकार कर रहे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। बतायाा जा रहा कि कार के पीछे उनके साथ दूसरी गाड़ी मेंं बैठे लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना में कार चालक की स्थित काफी नाजुक बताई जा रही है वहीं कार सवार महिला एक औऱ व्यक्ति घायल है।बताया गया कि जिस पोल से कार टकराई उसमें उपर से 11000 की विद्युत लाइन की सप्लाई थी। कुशल था कि कोई उसके स्पर्श में नहीं आया। दुर्घटना के देर बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इतना किया कि दुर्घटना ग्रस्त कार व टूटे विद्युत पोल का फोटो व वीडियो बनाने से लोगों को मना करने लगी।
Tags
Gonda