करनैलगंज/ गोण्डा - "परहित सरिस धर्म नहीं भाई " की तर्ज पर सराहनीय व नेक कार्य कर दिया है स्थानीय पुलिस कर्मियों व वार्ड मेम्बर की संयुक्त टीम के परिश्रम से एक बेजुबान की आज जान बची। मामला करनैलगंज कस्बा अंतर्गत सकरौरा पश्चिमी वार्ड का है,जहाँ नाले में गिरी एक गाय को कस्बा चौकी प्रभारी परशुराम सिंह,कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल निलेश गुप्ता, तथा कांस्टेबल संजय कुमार तथा सम्बन्धित वार्ड मेंबर मोहम्मद रफी के विशेष परिश्रम से बाहर निकाला गया। जिससे एक बेजुबान की जान बच सकी। स्थानीय पुलिस व वार्ड मेम्बर के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस में बहुत प्रशंसा की जा रही है।
Tags
Gonda