गोण्डा - जयप्रकाश नारायण जेपी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गोण्डा के सभागार में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर जेपी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप पप्पू यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का देश के प्रति समर्पण भुलाया नहीं जा सकता, जयप्रकाश विचार के पक्के और बुद्धि के सुलझे हुए व्यक्ति थे। जयप्रकाश जी देश के सच्चे सपूत थे।लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भारत के जनमानस पर अमिट छाप छोड़ी है।
युवा सपा नेता और गोण्डा सदर के प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने कहा कि जयप्रकाश ने देश को अन्धकार से प्रकाश की ओर लाने का सच्चा प्रयास किया, जिसमें वह पूरी तरह से सफल रहे हैं। जयप्रकाश जी का समाजवाद का नारा आज भी गूँज रहा है।
जयप्रकाश नारायण ने साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों तो चट्टान को भी पिघलाया जा सकता है।
राजेश्वरी वर्मा, दिनेश यादव, पिन्टू पाण्डेय, लेखराज, बिक्कू, धरम, सोमनाथ, मंगली, कस्तूरी, राजेश, अफ़ज़ल, हरिराम आदि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda