करनैलगंज /गोंडा- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी द्वारा नगर इकाई पहाड़पुर द्वारा नगर मंत्री अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रपिता गांधी जी वह भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष में जूनियर हाई स्कूल पहाड़ापुर में एक श्रद्धांजलि सभा व स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम करके जयंती मनायी गयी।नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा एक रैली निकाली व नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को टोपी टी शर्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन अच्छा से अधिकारी प्रियंका मिश्रा अवर अभियंता पूजा शुक्ला व लिपिक आशीष सिंह सहित नगर पालिका के सभासद मौजूद रहे। कोतवाली में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस दौरान कोतवाली के कई उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दयानंद बाल मंदिर में प्रधानाचार्य अर्चना सक्सेना ने गांधीजी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए। पहाड़पुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अजय श्रीवास्तव ने गांधी जयंती पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस दौरान वैभव श्रीवास्तव दद्दन मौर्य संजय राठौर अर्जित पाल मोहम्मद सैफ सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Gonda