गोण्डा - कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने विभाग में फेरबदल कर तीन लोगों को स्थानांतरित किया है। अभी शासन से जारी तबादला सूची में गैर जनपद गये गोण्डा नगर कोतवाल आलोक राव की जगह पंकज सिंह को भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे सुधीर कुमार सिंह को कटरा बाजार का चार्ज सौंपा गया है,तो वहीं कटरा बाजार में तैनात रहे सदानंन्द पाण्डेय को खरगूपुर भेजा गया है।
Tags
Gonda