वर्तमान में गन्ने की बुवाई हेतु तापक्रम बहुत अच्छा,खाली खेतो में बुवाई शुरू करे किसान

बहराइच /फखरपुर-पारले चीनी मिल परसेंडी
इस समय शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए बहुत अच्छा तापक्रम चल रहा है , जमाव अच्छा होगा इसलिए किसान अपने खेतो को तत्काल तैयार करे और गन्ने की बुवाई सुनिश्चित करे , सबसे पहले खेत तैयार करे और तैयारी के समय 10 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा को 10 बैग पार्ले जैविक खाद के साथ मिलाकर भूमि शोधन करे, बीज का उपचार के लिए 100 ग्राम हेक्सास्टोप फफूदीनासक दवा,100 मिलीलीटर एमिडा क्लोरोपिड,1 किलोग्राम यूरिया को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर गन्ने के टुकड़े कम से कम 30 मिनट तक बीज शोधन करे ,रासायनिक खादो में 100 किलो एन पी के, 40 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश ,25 किलो यूरिया, 10 किलो सल्फोजिंक का प्रयोग प्रति एकड़ की दर से नाली में गन्ना बुवाई से पहले करे, नर्सरी में केवल एक आँख का टुकड़ा ही बोये, सामान्य बुवाई में 2 आँख के टुकड़े बोये, लाइन से लाइन की दुरी 5 फ़ीट रखे ,इस समय 15023, 0118 गन्ना प्रजातियां लगाए इनका उत्पादन बहुत अच्छा है, 15023 वैरायटी का बीज पार्ले कंपनी दवारा दिया जा रहा है इसकी 1 बीघा नर्सरी अवस्य लगाए , इस वैरायटी की पैदावार 0238 से भी अधिक है, इसके अलावा शुद्ध एवं एवं स्वस्थ प्लाटो से ही गन्ना बीज का चयन करे उपरोक्त सभी बातो को फील्ड विजिट के दौरान पार्ले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबन्धक संजीव राठी ने किसानो को बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form