कर्नलगंज-अस्पताल प्रशासन का क्रूर रूप आया सामने,नवजात की मौत पर हंगामा,दी तहरीर

करनैलगंज/गोण्डा - अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई,परिजनों ने अस्पताल में तैनात जिम्मेदारो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा,मामले की सूचना पर डायल 112 व स्थानीय पुलिस पहुँच गई और मामले को शान्त कराने में जुट गई। उधर परिजनों द्वारा  इलाज में लापरवाही व अभद्रता का गम्भीर आरोप लगाते हुए बच्चे की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को बताया गया है। पूरा मामला करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम करुआ (कुम्हरगड्डी)का है। मिली जानकारी के मुताबिक करुआ कुम्हरगढ़ी निवासी रोहित कुमार ने अपनी पत्नी पम्मी ( 19) को प्रसव हेतु कल सीएचसी पर भर्ती कराया था,जब वह प्रसव पीड़ा से परेशान होने लगी तो उसने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को बताया जिस पर उन्होंने कहा परेसान मत होइए अभी बच्चा हो जायेगा,परिजनों का आरोप है कि,कुछ देर बाद परेशानी बढ़ने पर ड्यूटी पर तैनात नर्स से दिक्कत बताई गई तो नाराज होकर नर्स प्रसूता के पास पहुंची और गाली गलौज करने लगी।इतना ही नहीँ परिजनों का गम्भीर आरोप यह है कि डयूटी पर तैनात नर्स सहित अन्य तीन स्टाफ द्वारा पीड़िता के पेट पर पैर से दबाव दिया जिसके चलते नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। नवजात की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और मृत बच्चे को लेकर वहीं बैठ गये। परिजनो ने स्टाफ पर रिश्ववत लेने का आरोप लगाया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने अस्पताल प्रशासन पर लगे आरोपो को खारिज करते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है,रात्रि में स्टाफ नर्स संध्या गुप्ता तथा विजेता की ड्यूटी थी सुबह 8 बजे पैदा हुआ उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिये रेफर किया गया था पर परिजन उसे एक नर्सिगहोम लेकर चले गये जहां बच्चे की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form