रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने रेल मंत्री व बोर्ड अध्यक्ष से यात्री सुविधा की उठाई मांग

गोंडा  पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने केन्द्रीय रेल मंत्री एवं रेलवे वोर्ड अध्यक्ष से मेल एक्सप्रेस एवं सवारी गाडियों का रेल किराया कम करने तथा एक्सप्रेस रेलगाड़ियो के रेलवे टिकट तथा मासिक सीजन टिकट भी गाडियों के समयानुसार रेल यात्रियो को सुविधा प्रदान किये जाने का आग्रह किया है |
रेलवे जोनल समन्वय समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री तथा रेलवे वोर्ड के चेयरमैन सुमित शर्मा से अनुरोध किया है कि भारत वर्ष में रेलवे द्वारा स्पेशल गाड़िया चलायी जा रही है जिसका किराया काफी अधिक है कई-कई स्थानों पर आने-जाने का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समान कर दिया गया है | जैसे पहले 30-40 किमी. का रेलवे का किराया 10/15 रु. हुआ करता था और अब वह 30/40 रु. कर दिया गया है इसके अतिरिक्त मेल एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट रेलगाड़ियो में बिना अरक्षण अथवा विना ऑनलाइन बुकिंग के यात्रा नही की जा सकती है एक तरफ रेल किराया बहुत ज्यादा हो गया है दूसरी तरफ जनरल टिकट बुकिंग काउंटर से नही मिलता है जिसके कारण दैनिक रेल यात्रियों, व्यापारियों, कर्मचारियों, छात्रो, युवाओ, तथा महिलाओ को लगभग पिछले डेढ़ वर्ष से समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है,तथा रेलवे को राजस्व की भी हानि हो रही है |
 जेड.आर.यु.सी.सी. मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने केन्द्रीय रेल मंत्री एवं रेलवे वोर्ड अध्यक्ष भारत सरकार से गोंडा से प्रयागराज एवं प्रयागराज से गोंडा तक ट्रेन चलाये जाने एवं गोंडा से वाराणसी इंटरसिटी का पुनः संचालन शुरू किये जाने एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत लगभग सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनो के आसपास खाली पड़ी जमीनों पर अनाध्रिकृत रूप से कविज अराजक तत्वों को हटा कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने समेत पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत जर्जर रेलवे आवासों की मरम्मत कराकर प्रकाश, स्वच्छ पेयजल एवं सडक मार्ग दुरास्ती करण कराने का आग्रह किया है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form