गोण्डा - गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने दुर्गापूजा/ दशहरा त्योहार के दृष्टिगत भारी पुलिसबल के साथ शहर क्षेत्र में पैदलगश्त किया जिसमें गुरुनानक चौक, गुड्डू मल चौराहा, पीपल तिराहा, एकता चौक, चौक बाजार, जयनरायण चौराहा, रानी बाजार व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाको में भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुर्गापूजा पण्डाल आयोजकों से संवाद कर मूर्ति विसर्जन के बारे में जानकारी ली तथा उन्हे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बताया। पुलिस अधीक्षक ने पण्डाल के आसपास संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कराई तथा दुर्गापूजा पण्डाल में उपस्थित व आने जाने वाली महिलाओं/ बालिकाओं से वार्ता कर उन्हें मिशन-शक्ति के बारे में जागरूक किया।
Tags
Gonda