गोण्डा - पूर्व प्रत्याशी गोण्डा सदर सूरज सिंह ने भदुआ तरहर के भुइरा मजरे पर पहुँच कर ननके और गरीबे के मिट्टी के घर जो बारिश की वजह से गिर गए थे उनका हाल-चाल जाना और दोनों परिवारों के राशन इत्यादि की व्यवस्था भी कराई।
उसी मजरे नान्हू सिंह के पुत्र की मृत्यु पर परिवार से भेँट कर सहयोग किया। ननकू की बेज़ुबान पत्नी ने बारिश में मिट्टी का घर गिर जाने पर अपने लिए आवास की बात कही तब पास खड़े ननकू ने बताया कि एक लोहिया आवास उसके सगे भाई को अखिलेश सरकार में मिला था। सूरज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्व० पंडित सिंह ने हमेशा गरीबों व मजलूमों की मदद की।उन्होंने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार आप सबके सहयोग से फिर से अखिलेश सरकार बनेगी तो आप सभी जरूरत मन्द लोगो को आवास मिलेगा। सूरज सिंह ने मोटरसाइकिल से भदुआ डीहा, भगतपुरवा,भुइरा, राजपुर, हारीपुर आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद लिया।
Tags
Gonda