गोंडा - पिछले एक साल से स्थगित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन एक बार फिर आज 19 सितंबर से हर रविवार को होने जा रहा है | इसमें सभी प्रकार की बीमारियों के जाँच एवं उपचार की सुविधा आमजन को उनके घर के पास यानि नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर दी जाएगी| यह जानकारी शनिवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. जय गोविंद ने दी |
डॉ. जय गोविंद ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है | कोरोना नियंत्रित स्थिति में है | इसके दृष्टिगत सरकार ने 19 सितम्बर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है | नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के कुल 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा | स्वास्थ्य मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगेगा | उन्होंने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों / प्रभारी को मेले का सफलतापूर्वक आयोजन कराने का निर्देश दिया है | साथ ही आमजन से मेले में भाग लेने व कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने का अपील भी किया है |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी | गर्भावस्था और प्रसव कालीन देखरेख व संबंधित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के साथ परामर्श भी मिलेगा। संचारी रोगों के रोकथाम, बचाव और निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। लोगों को इलाज और दवा के साथ साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
मेले में मिलेंगी ये सेवाएं :
डीसीपीएम ने बताया कि मेले में बच्चों में बुखार, डायरिया, निमोनिया की रोकथाम, बचाव व उपचार की जानकारी, पूर्ण टीकाकरण परामर्श व सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श की भी सुविधा मिलेगी | साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी, आवश्यक जांच व उपचार की निःशुल्क सेवाएं दी जाएंगी |
गोल्डन कार्ड भी बनेंगे :
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के जिला समन्वयक डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने कहा कि मेले में गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा, गोल्डन कार्ड से निःशुल्क इलाज कहाँ व कैसे करवा सकते हैं, इसके बारे में भी परामर्श दिए जाएंगे |
Tags
Gonda