करनैलगंज/ गोण्डा - विगत शनिवार को कटराघाट स्थित सरयू नदी पर बनें पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद गोण्डा से राजधानी लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था। केवल बाइक व एम्बुलेंस को आने जाने की छूट मिली थी। वहीं सोमवार टेक्निकल टीम के निरीक्षण के बाद चार पहिया हल्के वाहनों का आना जाना शुरू हो गया था,लेकिन मंगलवार को पुल के मरम्मत कार्य को लेकर लोकनिर्माण विभाग व सेतु निगम की टीमों के निरीक्षण के बाद एक बार फिर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किये जाने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करके मरम्मत कार्य शुरू कराया जायेगा। पीडब्लूडी के एक्सईएन विनोद त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि बुधवार से पुल का मरम्मत कार्य शुरू कराया जायेगा । जिसके सम्बंध में तैयारी भी पूरी हो चुकी की है। उन्होंने बताया कि आज देर रात्रि तक सभी मशीनें पहुंच जायेंगी और बुधवार पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हो जायेगा। पीडब्लूडी के जिम्मेदार अधिकारियों के मुताबिक पुल के मरम्मत में करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है,तब तक सरयू पुल पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर ही यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सकेगा।
Tags
Gonda